खुदकुशी करने वाले अधिकारी ने की थी जांच से हटाने की अपील, Dead Pakistani officer wanted to be excused in PM case

खुदकुशी करने वाले अधिकारी ने की थी जांच से हटाने की अपील

खुदकुशी करने वाले अधिकारी ने की थी जांच से हटाने की अपील इस्लामाबाद : पाकिस्तान में फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले जांच अधिकारी ने भ्रष्टाचार निवारक एजेंसी से अपील की थी कि बिजली संयंत्र मामले की जांच से उसे अलग कर दिया जाए, जिसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की संलिप्तता रही है।

समाचार चैनल जियो न्यूज की रपट के अनुसार, सहायक निदेशक कामरान फैसल ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के महानिदेशक से अनुरोध किया था कि एक कनिष्ठ अधिकारी होने के नाते वह इतने बड़े घोटाले की जांच करने में सक्षम नहीं है।

पुलिस ने कहा कि अधिकारी संघीय विश्राम गृह में रहता था। उसने कथित रूप से खुदकुशी कर ली, जबकि भ्रष्टाचार मामले की जांच अभी जारी है।

फैसल, प्रधानमंत्री अशरफ की कथित संलिप्तता वाले भ्रष्टाचार के बड़े मामले के जांच अधिकारी असगर खान को जांच में सहयोग दे रहे थे।

फैसल ने 13 नवंबर, 2012 को एक पत्र लिखा था, जिसकी प्रति जियो न्यूज के पास है। फैसल ने लिखा था, ‘ब्यूरो की अपनी समूची सेवा अवधि के दौरान मैंने कभी भ्रष्टाचार का इतना बड़ा मामला हाथ में नहीं लिया था। इस संवेदनशील मामले की जांच कोई वरिष्ठ अधिकारी करता तो बेहतर होता।’

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने इस हफ्ते की शुरुआत में जांच एजेंसी एनएबी को प्रधानमंत्री अशरफ तथा अन्य 15 लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। भ्रष्टाचार का यह मामला बिजली संकट झेल रहे पाकिस्तान में निजी विद्युत संयंत्रों की स्थापना से जुड़ा हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 18:24

comments powered by Disqus