Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 18:42

इस्लामाबाद : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के खुफिया प्रमुख को पाकिस्तान से आए आत्मघाती हमलावर के निशाना बनाए जाने संबंधी दावे के बाद इस्लामाबाद ने कहा है कि अफगान सरकार को इस ‘कायरना हमले’ के बारे में उसके साथ जानकारी साझा करनी चाहिए।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने कल शाम एक बयान में कहा, आरोप लगाने से पहले, अफगान सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) प्रमुख पर हुए कायरना हमले के बारे में सूचना पाकिस्तानी सरकार को देनी चाहिए थी। यह बेहतर होता। उन्होंने कहा कि अफगान अधिकारियों को खुफिया प्रमुख असदुल्ला खालिद की सुरक्षा में बरती गई चूक की जांच करानी चाहिए। काबुल में बीते गुरुवार को खालिद को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें वह घायल हो गए थे।
खालिद की हालत स्थिर बनी हुई है। काबुल के निकट अमेरिका द्वारा संचालित एक सैन्य अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। खान ने कहा, इस आपराधिक मामले की किसी भी जांच में सहयोग के लिए पाकिस्तान सरकार तैयार है।’’ पाकिस्तान ने अफगान खुफिया प्रमुख पर हमले की निंदा की थी और युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता स्थापित करने के प्रयासों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। उसने कहा कि वह आतंकवाद के खात्मे के लिए अफगानिस्तान के साथ मिलकर काम करेगा।
करजई ने कल दावा किया था कि खुफिया प्रमुख पर हुए हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और हमलावर पाकिस्तान से आया था। अफगान राष्ट्रपति ने आगे कहा कि तुर्की में अगले सप्ताह त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान वह पाकिस्तानी नेताओं के साथ इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने अपने आरोपों के पक्ष में कोई ठोस सबूत नहीं दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 9, 2012, 18:42