खुर्शीद पहुंचे किर्गिस्तान, पाकिस्तानी समकक्ष अजीज से होगी मुलाकात

खुर्शीद पहुंचे किर्गिस्तान, पाकिस्तानी समकक्ष अजीज से होगी मुलाकात

खुर्शीद पहुंचे किर्गिस्तान, पाकिस्तानी समकक्ष अजीज से होगी मुलाकातबिश्केक (किर्गिस्तान) : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद शंघाई कोआपरेशन आर्गेनाइजेशन (एससीओ) की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए यहां पहुंच गए हैं। इस बैठक से इतर वह यहां अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज से भी अनौपचारिक विचार विमर्श करेंगे।

अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान खुर्शीद किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अलमाजबेक अतामबेव और विदेश मंत्री एरलान अबदलदेव समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे। खुर्शीद के साथ आए संयुक्त सचिव (ईआरएस) अजय बिसारिया ने संवाददाताओं को बताया कि एससीओ शिखर बैठक से इतर भी काफी कुछ होगा।

विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार अजीज और खुर्शीद द्वारा इस माह के अंत में न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात का कार्यक्रम तय करने का प्रयास किए जाने की संभावना है। विदेश विभाग के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने साप्ताहिक ब्रीफिंग में आज बताया कि अजीज कल शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर बिश्केक में खुर्शीद से मिलेंगे।

बैठक के एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि यह ‘व्यापक द्विपक्षीय संबंधों’ पर केंद्रित होगी। सूत्रों ने बताया कि अजीज और खुर्शीद न्यूयार्क में प्रधानमंत्रियों की प्रस्तावित बैठक के बारे में चर्चा करेंगे। दोनों नेताओं द्वारा नियंत्रण रेखा पर तनाव और लंबित मुद्दों के समाधान के लिए द्विपक्षीय वार्ता बहाल करने के उपायों पर भी चर्चा किए जाने की संभावना है।

खुर्शीद के साथ गए भारतीय पत्रकारों को संयुक्त सचिव अजय बिसारिया ने बताया कि विदेश मंत्री किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अलमाज्बेक अतमाबेव और विदेश मंत्री एरलान अबदयालेव समेत विश्व नेताओं के साथ कई बैठक करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 18:04

comments powered by Disqus