खूबसूरती की तारीफ के लिए ओबामा ने कमला हैरिस से मांगी माफी

खूबसूरती की तारीफ के लिए ओबामा ने कमला हैरिस से मांगी माफी

खूबसूरती की तारीफ के लिए ओबामा ने कमला हैरिस से मांगी माफीवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कैलीफोर्निया की भारतीय मूल की एटॉर्नी जनरल कमला हैरिस के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर उनसे माफी मांग ली है। ओबामा ने कमला की शारीरिक सुंदरता की प्रशंसा की थी।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘ओबामा ने बीती रात कमला हैरिस को फोन करके उनसे अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी।’ उन्होंने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि वे दोनों लोग पुराने दोस्त हैं। राष्ट्रपति किसी भी तरह से एटार्नी जनरल की पेशेवर उपलब्धियों और क्षमताओं को कम नहीं करना चाहते थे।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 08:56

comments powered by Disqus