खूबसूरत मुस्कुराहट अब नहीं रहा मुश्किल

खूबसूरत मुस्कुराहट अब नहीं रहा मुश्किल

लंदन : अब खूबसूरत मुस्कुराहट पाना मुश्किल नहीं होगा। केवल दो इंजेक्शनों की मदद से मुस्कुराहट खूबसूरत हो जाएगी और ऑपरेशन की जरूरत भी नहीं होगी। इससे उन लोगों को फायदा होगा जिनके मुस्कुराने पर मसूढ़े अधिक दिखाई देते हैं। डॉक्टरों ने 52 व्यक्तियों पर अध्ययन किया जिनके मुस्कुराने पर दांतों से करीब दो मिमी. ऊपर तक मसूढ़े दिखाई देते थे।

‘द इंडिपेंडेंट’ की खबर के अनुसार, उन्होंने पाया कि बोटुलिनियम टॉक्सिन के दो इंजेक्शन ‘लेवेटर लेबी सुपीरियर नेजलीज’ मांसपेशियों में लगाने से मसूढ़े मुस्कुराते समय दिखाई नहीं देते। यह मांसपेशी जबड़े की मैक्सिला हड्डी के अगले भाग से जुड़ी रहती है और मुस्कुराते समय उपरी होंठ को उपर खींचती है। इंजेक्शन से यह मांसपेशी थोड़ी ढीली हो जाती है और इसका खिंचाव कम हो जाता है जिससे मुस्कुराते समय मसूढ़े का ऊपरी भाग नजर नहीं आता। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 00:01

comments powered by Disqus