`गजा पट्टी पर इजराइल के हमले में सलाफी नेता की मौत`

`गजा पट्टी पर इजराइल के हमले में सलाफी नेता की मौत`

गजा शहर : गजा पट्टी में उग्रवादियों को निशाना बनाकर आज किये गये इस्राइली छापामार हमलों में तटीय क्षेत्र के मुख्य सलाफी नेता समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ताजा इस्राइली हमले में देइर अल बलाह में एक मोटरसाइकिल को निशाना बनाया गया जिससे करीब 20 साल की अवस्था वाले दो युवकों की मौत हो गई।

इस्राइली सेना ने इस हमले की पुष्टि की और कहा कि उसने ‘एक आतंकवादी रॉकेट दस्ते’ को निशाना बनाया है। इस्राइली सेना की प्रवक्ता ने कहा कि इस्राइल पर एक रॉकेट हमले के बाद उसने यह कार्रवाई की।

बीते 24 घंटे के अंदर यह तीसरा इस्राइली हमला था। इस हमले से कुछ घंटे पहले ही इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि वे इस्राइल पर हमले की धमकी देने वाले के खिलाफ ‘आक्रामक कार्रवाई’ करेंगे। फलस्तीन के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि कल हुए एक हमले में मुजाहिद्दीन शूरा परिषद् के जार्डन मूल के शेख हिशाम अल-सालेही (43) की मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 09:07

comments powered by Disqus