गद्दाफी का बेटा सैफ अल गिरफ्तार - Zee News हिंदी

गद्दाफी का बेटा सैफ अल गिरफ्तार

त्रिपोली : मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम को उसके दो अन्य सहयोगियों के
साथ दक्षिण लीबिया के एक शहर से गिरफ्तार किया गया। जिंतान ब्रिगेड के बशीर अल तैयब ने बताया कि सैफ को त्रिपोली से 650 किलोमीटर दक्षिण सबा के करीब के एक शहर ओबारी से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने सैफ के गिरफ्तार होने का पूरा ब्यौरा नहीं दिया लेकिन कहा कि उसे जिंतान शहर लाया गया।

 

अल तैयब ने कहा कि पूर्व लीबियाई नेता पर मुकदमा चलाने के लिए सत्तारुढ़ राष्ट्रीय परिवर्तन परिषद को तय करना है। उन्होंने कहा कि अभी भी वांछित पूर्व खुफिया प्रमुख अब्दुल्ला सेनौसी के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है। 1972 में पैदा हुआ सैफ मुअम्मर और साफिया गद्दाफी के सात संतानों में सबसे बड़ा था। उसने हाल के वर्षों में खुद को उदारवादी सुधारक के तौर पर पेश कर पश्चिम जगत का समर्थन पाया लेकिन सत्ता के आखिरी दिनों में पिता द्वारा प्रदर्शनकारियों के चलाए दमन का साथ दिया। त्रिपोली के क्रांतिकारी बलों के हाथ में जाने के बाद सैफ भूमिगत हो गया था।

 

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने हाल ही में कहा था कि दिवंगत लीबियाई प्रमुख मुअम्मर गद्दाफी के एक बेटे के साथ सुनवाई के लिए आत्मसमर्पण करने के बारे में वह बातचीत कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 20, 2011, 11:21

comments powered by Disqus