Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 19:05
काहिरा : लीबिया के दिवंगत तानाशाह मुअम्मार गद्दाफी के दूसरे बेटे सैफ अल-इस्लाम के खिलाफ अगले महीने अदालती सुनवाई शुरू होगी। यह जानकारी लीबिया के न्याय मंत्री सालाह मारागनी ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर दी।
माराघनी ने कहा,‘सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी, पूर्व प्रधानमंत्री बगदादी अल-महमूदी और गद्दाफी के पूर्व खुफिया प्रमुख, अब्दुल्लाह अल-सेनुसी से पूछताछ की प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी के खिलाफ सुनवाई शुरू हो जाएगी।’
सुनवाई सितम्बर 2012 में शुरू होने वाली थी, लेकिन अल-सेनुसी के मॉरितानिया से लीबिया प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की वजह से सुनवाई स्थगित कर दी गई, क्योंकि अभियोजकों को आशा थी कि वह सैफ अल-इस्लाम के खिलाफ अधिक सबूत मुहैया करा सकते हैं।
40 वर्षीय सैफ को गद्दाफी का वारिश माना जाता है और 2011 में हुए लीबिया विद्रोह में उसने अपने पिता का सक्रिय रूप से साथ दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 19:05