गरीबों को ये क्या कह दिया रोमनी ने - Zee News हिंदी

गरीबों को ये क्या कह दिया रोमनी ने

वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे मिट रोमनी ने यह बयान देकर खलबली मचा दी कि वह बहुत गरीब लोगों पर ध्यान नहीं देते बल्कि मध्यम वर्ग के अमेरिकियों की दुर्दशा को लेकर चिंतित हैं।

 

रोमनी ने सीएनएन से विशेष बातचीत में कहा, ‘मैं बहुत गरीब जनता को लेकर चिंतित नहीं हूं। हमारे पास उनके लिए सुरक्षा तंत्र है। अगर इसको दुरूस्त करने की जरूरत पड़ती है, मैं इसे ठीक कर दूंगा। मैं बहुत अमीरों को लेकर भी चिंतित नहीं हूं, वे अच्छा काम कर रहे हैं।’

 

रोमनी ने कहा, ‘मैं अमेरिका के बड़े तबके के बारे में चिंतित हूं, उन 90 से 95 प्रतिशत अमेरिकियों के बारे में जो फिलहाल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और मैं इस संदेश को पूरे देश में ले जाना जारी रखूंगा।’ व्हाइट हाउस ने इस संबंध में सवालों को सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन इतना कहा कि ओबामा प्रशासन गरीबों और मध्यम वर्ग को लेकर चिंतित हैं।

 

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर न्यूट गिंगरिच ने रोमनी द्वारा बहुत गरीब तबके पर की गई टिप्पणियों को तुरंत लपक लिया। गिंगरिच ने नवादा में एक प्रचार कार्यक्रम में कहा, ‘मैं अलग-अलग दलों के इस तरह के नेताओं से आजिज आ चुका हूं जो अमेरिकियों को एक दूसरे के खिलाफ बांटते हैं। मैं पूरी अमेरिकी जनता का राष्ट्रपति बनने की दौड़ में हूं और मैं पूरी अमेरिकी जनता को लेकर चिंतित हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 15:31

comments powered by Disqus