Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 20:06

प्रिटोरिया : दक्षिण अफ्रीका के मशहूर धावक आस्कर पिस्टोरियस ने मंगलवार को जोर देते हुए कहा कि उनका अपनी गर्लफ्रेंड को मारने का कोई इरादा नहीं था। उन पर वेलेंटाइन डे के दिन अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड पर ‘पूर्व नियोजित’ हत्या का आरोप लगाया गया कि उन्होंने तालाबंद बाथरूम के दरवाजे से लगातार गोली चलायी।
छब्बीस वर्षीय एथलीट का हलफनामा प्रिटोरिया में अदालत की सुनवाई के दौरान पढ़ा गया। 14 फरवरी को हुई हत्या के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक टिप्पणी है जिसमें उन्होंने कहा, ‘अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप को मारने का मेरा कोई इरादा नहीं था।’
ओलंपियन और परालंपियन ‘ब्लेड रनर’ आज जमानत पर सुनवाई के लिये अदालत में पेश हुए।
मजिस्ट्रेट डेसमंड नायर ने संकेत दिया कि पिस्टोरियस को जमानत पर रिहा नहीं किया जायेगा और उन्हें ‘पूर्व नियोजित’ हत्या का आरोप का सामना करना पड़ सकता है।
लेकिन पिस्टोरियस ने कहा कि उन्होंने बाथरूम के दरवाजे पर गोली चलायी, जहां उसकी 29 वर्षीय प्रेमिका छुपी थी क्योंकि वह काफी डरा हुआ था कि कोई व्यक्ति खुली हुई खिड़की से उनके घर में घुस आया है।
पिस्टोरियस ने अपने हलफनामे में कहा,‘मैंने बाथरूम के दरवाजे पर गोली चलायी और चिल्लाया।’ उन्होंने कहा, ‘हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और बहुत खुश थे।’
अभियोजन पक्ष के वकील गेरी नील ने प्रिटोरिया मजिस्ट्रेट कोर्ट से कहा कि पिस्टोरियस ने हथियार उठाया, अपने ब्लेड पहने और सात मीटर तक चला और इसके बाद उसने तालाबंद बाथरूम के दरवाजे से चार शाट लगाये और डरी हुई रीवा को तीन बार गोली मारी और बुरी तरह घायल कर दिया।
वकील ने कहा,‘वह कहीं नहीं जा सकती थी।’,पिस्टोरियस ने बिना हथियार से लैस मासूम महिला को मार दिया।
वकील ने कहा कि रीवा बुधवार की शाम को बैग लेकर पिस्टोरियस के घर पहुंची थी और उन्होंने इस एथलीट के उसे घुसपैठिया समझने के दावे को गलत बताया।
अदालत में तब सुनवाई चल रही थी तब रीवा का उनके शहर पोर्ट एलिजाबेथ में अंतिम संस्कार किया गया।
पिस्टोरियस के बचाव में वकीलों की टीम ने पूर्व नियोजित हत्या के दावे को खारिज कर दिया।
उनके वकील बैरी राक्स ने कहा,‘हम कहते हैं कि यह हत्या भी नहीं है।’ एक साक्षात्कार में रीवा की मां ने उसकी मौत को ‘भयानक’ बताया।
रीवा के एक रिश्तेदार ने कहा कि उन्हें ब्लेडरनर से कोई शिकवा नहीं है पर रीवा की मौत के कारण स्पष्ट हों।
माइकल स्टीनकैंप ने एएफपी को बताया,‘पूरे परिवार को उनसे कोई दुश्मनी या नफरत नहीं है पर सवाल जरूर हैं। हमें उम्मीद है कि उनके जवाब जल्द सामने आयेंगे।’ रीवा और पिस्टोरियस के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 20:06