Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 17:54
यरूशलम : इजरायली सैनिकों ने शनिवार को फलस्तीन समर्थक सांसदों और कार्यकर्ताओं को लेकर जा रहे एक पोत पर कब्जा कर समुद्र मार्ग से बस्ती में जाने का प्रयास अवरूद्ध कर दिया।
सेना ने बताया कि यह अभियान शांतिपूर्वक हुआ। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं का इजरायल की गाजा पर कड़ी नौवहन सुरक्षा के कथित उल्लंघन का प्रयास नाकाम हो गया। इस सुरक्षा के तहत फलस्तीनी तटीय भूभाग के अंदर और बाहर जाने के लिए नौसैनिक यातायात पर रोक है।
एक बयान में सेना ने कहा है, कुछ समय पहले इजरायली नौसैनिक एमवी एस्टेले पोत पर सवार हुए जो गाजापट्टी जा रहा था। यह पोत नौवहन सुरक्षा नाकेबंदी तोड़ने की कोशिश कर रहा था।
सेना की एक प्रवक्ता ने कहा, कोई हिंसा नहीं हुई और सैनिकों ने 53 मीटर लंबा पोत कब्जे में ले लिया। यात्रियों ने कोई विरोध नहीं किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 17:54