Last Updated: Monday, November 19, 2012, 23:40
गाजा सिटी : गाजा पट्टी पर इजरायल की भीषण बमबारी जारी है और बीती रात से उसने 80 फलस्तीनी स्थलों को निशाना बनाया। बीते छह दिनों के हमले में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या 100 से करीब पहुंच गई है।
इजरायल के हमले में सोमवार को कम से कम 21 लोग मारे गए। एक बम मीडिया की इमारत पर गिरा। मीडिया की इमारत को दूसरी बार निशाना बनाया गया है।
इजरायली हमले में आम नागरिकों की मौतों के बीच मिस्र ने दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए मध्यस्थता के प्रयास तेज कर दिए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने काहिरा में होने वाली वार्ता में शामिल होने से पहले तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया है।
इजरायल ने अपने हमले को ‘ऑपरेशन पिलर ऑफ डिफेंस’ नाम दिया है। इजरायली समाचार पत्र ‘हारेत्ज’ के अनुसार इस हमले में मरने वालों की संख्या 98 हो गई है। अखबार के अनुसार इजरायली सेना (आईडीएफ) ने स्वीकार किया कि एक मिसाइल में हमले में नौ फलस्तीनी ‘दुर्घटनावश’ मारे गए।
इधर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने वैश्विक नेताओं को भरोसा दिया है कि इजरायल इस बात का पूरा एहतियात बरत रहा है कि हमले में आम लोग नहीं मारे जाएं।
मून ने हिंसा पर दुख जताते हुए दोनों पक्षों से संघर्ष विराम का आह्वान किया है।
मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने मध्यस्थता के अपने प्रयास के तहत हमास के नेता खालिद मशाल और इस्लामिक जिहाद के रमजान शालाह से मुलाकात की। इजरायल के वार्ताकार भी कल की बातचीत के लिए काहिरा पहुंच चुके हैं। ज्यादातर पश्चिमी देशों ने इजरायल के सैन्य अभियान का समर्थन किया है। कुछ देशों ने गाजा में आम नागरिकों की मौत को लेकर हमले का विरोध भी किया है।
तुर्की के प्रधानमंत्री रेकेप तैयप एर्दोगान ने इजरायल पर गाजा में ‘आतंकवादी कार्रवाई’ करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पश्चिमी देश आम नागरिकों की हत्या को लेकर आंख ढके हुए हैं।
उन्होंने कहा,‘इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ने वाले लोग मुसलमानों की सामूहिक हत्या को माफ कर देते हैं और गाजा में बच्चों की हत्या को लेकर मुंह मोड़ लेते हैं। इसी कारण मैं कहता हूं कि इजरायल एक आतंकवादी देश है और वह आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देता है।’
उधर, पश्चिमी तट में फलस्तीनी संगठन फतह, हमास और इस्मालिक जिहाद ने एकता का संकल्प लिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 23:40