Last Updated: Friday, December 9, 2011, 09:11
गाजा : इजरायल के एक युद्धक विमान ने शुक्रवार सुबह गाजा पट्टी में चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाकार मिसाइलें दागीं। इस हमले में एक फलस्तीनी नागरिक मारा गया और 25 अन्य घायल हो गए। गाजा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजरायली सेना ने भी इस हमले की पुष्टि की है। इजरायल की ओर से यह हवाई हमला चरमपंथियों के रॉकेट हमले के जवाब में किया गया।
पिछले दिनों गाजा की सीमा से दक्षिणी इस्राइल में रॉकेट दागा गया था, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। इस हमले के तत्काल बाद इजरायल ने हवाई हमला किया था, जिसमें दो संदिग्ध चरमपंथी मारे गए थे। गाजा में तैनात राहत एचं बचाव अधिकारियों का कहना है कि इजरायल की ओर से आज गाजा सिटी में हवाई हमले किए गए।
यहां फलस्तीनी संगठन हमास के ठिकाने हैं और आसपास रिहायशी इलाके भी हैं। अधिकारियों के मुताबिक एक मकान पर मिसाइल गिरने 42 से वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति की शिनाख्त बहाजत जालान के रूप में गई है। कुल 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें सात की हालत गंभीर है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 19:41