गाजा में तनाव पर ओबामा ने नेतान्याहू, मोर्सी से की बात

गाजा में तनाव पर ओबामा ने नेतान्याहू, मोर्सी से की बात

गाजा में तनाव पर ओबामा ने नेतान्याहू, मोर्सी से की बातवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गाजा क्षेत्र में तनाव को समाप्त करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू और मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी ईसा अल अय्यात से बात की। इजरायल और हमास के बीच तनाव बढ़ने के बाद ओबामा ने इस सप्ताह दोनों नेताओं से दूसरी बार टेलीफोन पर बात की।

ओबामा ने कल नेतान्याहू को टेलीफोन कर इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया और इस्राइल और फलस्तीनी नागरिक के जानमाल के नुकसान पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, ‘दोनों नेताओं ने स्थिति को सामान्य बनाने के विकल्पों पर चर्चा की।’ स्थिति को सामान्य बनाने के मिस्र के प्रयासों की सराहना करते हुए ओबामा ने मोर्सी से बातचीत में उम्मीद जाहिर की कि ये प्रयास सफल होंगे।

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने इजरायल और फलस्तीन के नागरिकों की मौत पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया और स्थिति को सामान्य बनाने की जरूरत बताई।’ व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने इलाके में तेजी से सामान्य स्थिति बहाल किये जाने और जानमाल के नुकसान को रोकने की जरूरत बतायी।’ ओबामा ने तुर्की के प्रधानमंत्री तायीफ इरडोगन से भी इजरायल और गाजा पट्टी में हिंसा भड़कने के मुद्दे पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने नागरिक आबादी पर उत्पन्न खतरे पर चिंता व्यक्त की और हिंसा समाप्त करने की इच्छा जाहिर की।

अमेरिका की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैण्ड ने संवाददाताओं से कहा, ‘सभी स्थितियों में उनका संदेश एक ही है कि हम संघर्ष को बढ़ने से रोकने का आग्रह करते हैं। हम उन सभी देशों से जिनका हमास पर प्रभाव है, उनसे आग्रह करते हैं कि तनाव को रोकने के लिए वे अपने प्रभाव का उपयोग करें।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 16:14

comments powered by Disqus