Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 09:14
गाजा : हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इजरायल द्वारा गाजा पट्टी में किए जा रहे हवाई हमलों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 130 हो गई है। हमलों में 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
सिन्हुआ के मुताबिक चिकित्सा सूत्रों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाजा पट्टी में जारी इजरायली हवाई हमलों में मंगलवार को आठ फिलीस्तीनी मारे गए और कई घायल हुए। इजरायली रेडियो के मुताबिक एक सैनिक, एक महिला और तीन पुरुषों सहित पांच इजरायली मारे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 09:14