Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 08:59

यरुशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सरकार के शीर्ष मंत्रियों से विचार-विमर्श किया है और एक सरकारी सूत्र के मुताबिक समझा जाता है कि गाजा अभियान पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है। नेतन्याहू के अंदरूनी सर्किल (इनर सर्किल) के मंत्रियों (नौ मंत्रियों के समूह) के बीच कथित रूप से चर्चा हुई कि क्या युद्धविराम पर सहमत हुआ जाए या जमीनी स्तर पर ही हवाई और नौसैनिक अभियान का विस्तार किया जाए।
इजरायल के सरकारी रेडियो ने कल कहा कि बैठक में मिस्र के युद्धविराम प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई जो रविवार को काहिरा में इजरायली अधिकारियों और फलस्तीनी प्रतिनिधियों के बीच पूरे दिन परोक्ष रूप से चले समझौते के बाद सामने आया।
खबरों में कहा गया कि इस्राइल 24 घंटे से 48 घंटे का युद्धविराम चाहता है ताकि पूर्णत: युद्धविराम समझौते पर विस्तार से विचार हो सके। रेडियो ने यह भी बताया कि कैबिनेट की बैठक से पहले गाजा पर दो से तीन घंटे का सेना का हमला रोक दिया गया। बहरहाल, इस तरह के संकेत नहीं मिले कि मिस्र के प्रस्ताव पर कल की बैठक में कोई ठोस निर्णय हुआ या नहीं। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैठक की एजेंडा के बारे में पुष्टि करने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 08:59