Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 14:30
यरूशलम : फलस्तीनी उग्रवादियों ने गाजा से एक राकेट दागा जो दक्षिणी इस्राइल में जाकर गिरा। हालांकि इसमें किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सेना प्रवक्ता ने बताया कि राकेट एशह्कोल इलाके में जाकर गिरा जहां आबादी नहीं है।
इस बीच , गाजा स्थित फलस्तीनी बंदूकधारियों ने कल शाम दक्षिणी इस्राइल में आटोमैटिक मशीनों से कारों पर गोलीबारी की । हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस प्रवक्ता मिकी रोसेनफील्ड ने यह जानकारी दी है ।
उन्होंने बताया, बंदूकधारियों ने याद मोर्देसाई किबुत्ज इलाके में कारों को निशाना बनाया ।कुछ कारों को नुकसान पहुंचा है। एक सेना प्रवक्ता ने गोलीबारी की पुष्टि की और बताया कि इसमें एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा।
बाद में इस्राइली सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि गाजा पट्टी में जवाबी हवाई कार्रवाई की गयी है । उन्होंने हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 14:30