Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 08:26
वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए साउथ कैरोलीना प्राइमरी में जबरदस्त जीत हासिल हासिल करने वाले न्यूट गिंगरिच ने बराक ओबामा को कमजोर राष्ट्रपति बताते हुए कहा कि उनके मुकाबले जिमी कार्टर मजूबत नजर आते हैं।
गिंगरिच के निकटतम प्रतिद्वंदी मिट रोमिनी ने भी ओबामा पर हमले जारी रखे और आरोप लगाया कि वह वर्ग संघर्ष में शामिल होकर तथा मुक्त उद्योग प्रणाली पर हमले करके देश को बांट रहे हैं।
गिंगरिच ने ओबामा के कार्यकाल में विदेशों में अमेरिका के प्रति अविश्वास में बढोतरी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘बराक ओबामा इतने कमजोर राष्ट्रपति हैं कि उनके आगे जिमी कार्टर मजबूत नजर आते हैं।’वह दक्षिण कैरोलीना में अपनी जीत के उपलक्ष्य में भाषण दे रहे थे। उन्होंने अमेरिका के चीन और ईरान को लेकन अपनाए गए रुख को लेकर विदेश नीति के स्तर पर ओबामा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनका फिर से जीतना अमेरिका के हित में नहीं होगा।
रोमनी ने कहा, ‘हमारे राष्ट्रपति ने वर्ग संघर्ष में शामिल होकर और मुक्त उद्योग प्रणाली पर हमला करके राष्ट्र को विभाजित किया है।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 13:56