Last Updated: Sunday, December 25, 2011, 07:12
लॉस एंजिलिस: ब्रेवहार्ट स्टार मेल गिब्सन की पूर्व पत्नी रॉबी मूर को तलाक समझौते के तौर पर 85 करोड़ डॉलर मिले हैं।
टीएमटी ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक 55 वर्षीय गिब्सन ने मूर के साथ अपने करीब 30 वर्ष पुराने विवाह बंधन को लॉस एंजिलिस की अदालत में खत्म कर दिया ।
दोनों ने विवाह पूर्व कोई समझौता नहीं किया था इसलिए मूर को कानूनी रूप से उनकी शादी के दौरान कमाई गई संपत्ति का आधा हिस्सा मिला और साथ ही उन्हें गिब्सन की भविष्य में आने वाली फिल्मों की आय का भी 50 प्रतिशत मिलेगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 12:46