गिरजाघर के भले के लिए इस्तीफा दिया: पोप

गिरजाघर के भले के लिए इस्तीफा दिया: पोप

गिरजाघर के भले के लिए इस्तीफा दिया: पोप वेटिकन सिटी : पोप बेनेडिक्ट 16वें अपने इस्तीफे की आकस्मिक घोषणा के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए और हजारों लोगों के समक्ष कहा कि ‘गिरजाघर के भले’ के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया है।

85 वर्षीय बेनेडिक्ट जब हजारों की संख्या लोगों के समक्ष उपस्थित हुए तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। हर बुधवार को वेटिकन में सार्वजनिक कार्यक्रम होता है।

लोगों के सम्मान और श्रद्धा से भाव-विभोर बेनेडिक्ट ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि मैंने इस जिम्मेदारी से अलग होना का फैसला किया है जिसे ईश्वर ने 19 अप्रैल, 2005 को मुझे दिया था। मैंने पूरी स्वतंत्रता के साथ गिरजाघर के भले के लिए यह फैसला किया।’’ उन्होंने सोमवार को घोषणा की थी कि बढ़ती उम्र के चलते वह 28 फरवरी को अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएंगे।

पोप के तौर पर अपने अंतिम सार्वजनिक आयोजन में वह अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर दो बजे सेंट पीटर्स वैसीलिका में ‘एश वेडनसडे’ समारोह में शामिल हुए। परंपरागत रूप से यह आयोजन रोम के एवेंटाइन हिल में सेंटा साबिना गिरजाघर में आयोजित किया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 08:48

comments powered by Disqus