Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 16:55

लंदन : विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि इक्वाडोर दूतावास में राजनीतिक शरण लेने वाले असांजे को जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के चलते गिरफ्तार किया जा सकता है।
महानगर पुलिस ने बताया कि जमानत के तहत शर्त थी कि वह रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक जमानत में बताए गए पते पर ही रहेंगे। इक्वाडोर दूतावास से राजनीतिक शरण मांगने के बाद असांजे ने कल इस शर्त का उल्लंघन कर दिया। पुलिस के बयान में कहा गया है कि उन्हें पता है कि असांजे इक्वाडोर दूतावास में है।
विदेश विभाग के बयान में कहा गया है, ‘इक्वाडेार के अधिकारियों ने बताया है कि असांजे ने लंदन स्थित दूतावास से राजनतिक शरण की मांग की है और इक्वाडोर सरकार इस पर विचार कर रही है।’ बयान में कहा गया है कि असांजे इस समय इक्वाडोर दूतावास में हैं और पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। हम इक्वाडोर के अधिकारियों से बात कर इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करेंगे। असांजे सशर्त जमानत पर बाहर थे और उन्हें प्रत्यर्पण कर स्वीडन वापस ले जाया जाना है जहां उन पर यौन शोषण का मुकदमा चलना है। ब्रिटिश पुलिस ने असांजे को सात दिसंबर 2010 को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बयान में बताया है कि असांजे स्वीडन में यौन शोषण, बलात्कार के मामलों में दोषी हैं। कई शर्तों पर असांजे को हाईकोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई थी। पर कल पुलिस को पता लगा कि असांजे ने जमानत की शर्तों में से एक का उल्लंघन किया जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया जाना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 16:55