Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 19:04
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बल्तिस्तान क्षेत्र में आज्ञात हमलावरों द्वारा रविवार तड़के किए गए हमले में 11 पर्यटकों की मौत हो गई। मृतकों में दो चीनी नागरिक तथा एक चीनी मूल का अमेरिका नागरिक भी शामिल है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पाकिस्तान में चीन के दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा है कि एक चीनी नागरिक हमले में बच निकला। हमले में मारे गए दो चीनी नागरिकों तथा चीनी मूल के एक अमेरिकी नागरिक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
वहीं, जियो न्यूज के अनुसार, नौ विदेशी तथा एक पाकिस्तानी नागरिक सहित 10 पर्यटक अज्ञात हमलावरों के हमले में मारे गए। नौ पर्यटक चीन, यूक्रेन तथा रूस के हैं। यह वारदात नंगा पर्वत पर्यटक आधार शिवर में हुई।
गिलगित के उपमहानिरीक्षक अली शेर ने कहा कि अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने दयामार इलाके में फेयरी मेडॉ स्थित नंगा पर्वत आधार शिविर पर रविवार तड़के करीब एक बजे हमला कर दिया, जिसमें नौ विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 19:04