Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 00:04

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने देश के आम चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते पर आज पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया ।
गिलानी ने अपने गृहनगर मुल्तान में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चुनाव परिणाम के आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पीपीपी 11 मई को हुए चुनाव में हिस्सा नहीं लेना चाहती थी लेकिन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमें ऐसा नहीं करने दिया ।’’ हालांकि उन्होंने यह स्वीकार नहीं किया कि मतदाताओं ने बिजली आपूर्ति बाधित होने और मुद्रास्फीति जैसे मामलों के कारण पीपीपी को सजा दी है ।
उन्होंने कहा, ‘‘देश के प्रति हमारी सरकार की सेवाओं को समय ही बताएगा ।’’ गिलानी ने कहा कि सुरक्षा का खतरा होने के कारण पीपीपी अपना चुनाव प्रचार ठीक से नहीं कर सकी ।
उन्होंने कहा कि पीपीपी चुनाव से पहले नौ मई को जनसभा का आयोजन करना चाहती थी लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं हो सका । यहां तक कि चुनाव से दो दिन पहले उनके बेटे का अपहरण हो गया ।
सूत्रों ने बताया कि गिलानी के बेटे अली हैदर के अपहरण के बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी खतरा है । पुलिस अभी तक अली हैदर के संबंध में कुछ पता नहीं लगा पायी है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 00:04