Last Updated: Friday, May 10, 2013, 15:05

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर गिलानी को अपहर्ता कहां ले गए, इस बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अपहर्ताओं ने उन्हें गुरुवार को मुल्तान में एक नुक्कड़ सभा के दौरान अगवा कर लिया था। जियो न्यूज के अनुसार, पुलिस को अब तक इसका सुराग नहीं मिल पाया है कि अपहर्ता हैदर को कहां ले गए हैं? हैदर, पंजाब प्रांत के लिए होने वाले चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के उम्मीदवार हैं। मतदान 11 मई को होना है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपहर्ताओं ने उन्हें जबरन कार में बिठाया और लेकर फरार हो गए। इस क्रम में उन्होंने गोलीबारी भी की, जिसमें हैदर के निजी सचिव मोहिउद्दीन भुट्टा तथा उनके एक अंगरक्षक की मौत हो गई।
हैदर के बड़े भाई अली मूसा भी आम चुनाव में नेशनल असेम्बली के उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपहर्ताओं से अपने भाई को रिहा करने की अपील करते हुए कहा है कि वह इसके लिए कुछ भी कुर्बान करने को तैयार हैं, यहां तक कि वह चुनाव मैदान से भी हट सकते हैं।
उधर, गिलानी इस पूरे प्रकरण से हतप्रभ हैं। लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और मतदान में हिस्सा लें। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 15:05