गिलानी के पुत्र अब्दुल ने उपचुनाव जीता

गिलानी के पुत्र अब्दुल ने उपचुनाव जीता

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पुत्र अब्दुल कादिर गिलानी ने अपने पिता को अयोग्य ठहराए जाने से रिक्त हुई सीट पर हुआ उपचुनाव जीत लिया है।

समाचार चैनल `जियो न्यूज` के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के उम्मीदवार अब्दुल कादिर गिलानी ने एनए-151 सीट के लिए हुआ उपचुनाव जीत लिया है।

अनधिकारिक परिणामों के अनुसार, गिलानी ने 64,628 वोट हासिल कर निर्दलीय उम्मीदवार शौकत हयात बोसान को मामूली अंतर से पराजित किया।

ज्ञात हो कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले को फिर से खोलने के लिए स्विस अधिकारियों को पत्र लिखने का सर्वोच्च न्यायालय का आदेश न मानने के कारण न्यायालय ने यूसुफ रजा गिलानी को अयोग्य ठहरा दिया था। इसके कारण गिलानी को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। (एजेंसी)



First Published: Friday, July 20, 2012, 16:38

comments powered by Disqus