गिलानी के वकील बीमार, सुनवाई टली - Zee News हिंदी

गिलानी के वकील बीमार, सुनवाई टली

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई 12 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। गिलानी के वकील के अनुरोध पर मामले की सुनवाई टाली गयी है। वकील ने अपने अनुरोध में कहा कि वह अस्वस्थ हैं और अपनी दलीलें रखने में असमर्थ हैं।

 

गिलानी के वकील एतजाज एहसन विषाक्त भोजन की समस्या से पीड़ित होने के कारण न्यायाधीश नसीर-उल-मुल्क की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय पीठ के समक्ष उपस्थित नहीं हो पाये। मामले की सुनवाई आज जब शुरू हुई, पीठ ने वकील से पूछा कि क्या वह अपनी दलीलें रखने के लिए स्वस्थ हैं, इस पर एहसन ने कहा कि वह अपनी बात नहीं रख पाएंगे।

 

एहसन ने पीठ द्वारा कल की गयी टिप्पणी को लेकर शिकायत भी की। टिप्पणी में कहा गया था कि ऐसा लगता है कि वह अदालती कार्यवाही से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इस पीठ ने कहा कि वह टिप्पणी हल्के-फुल्के अंदाज में कही गयी थी।

 

कल की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश नसीर-उल-मुल्क ने कहा था, ‘अगर उन्होंने (एहसन) हमारी बात सुनी होती तो वह विषाक्त भोजन की समस्या से ग्रस्त नहीं होते।’ पीठ की उक्त टिप्पणी के बाद एहसन के सहयोगी ने जवाब दिया कि यह महज इत्तेफाक है कि वह अस्वस्थ हैं और 40 साल के करियर में वह कभी भी सुनवाई के दौरान अनुपस्थित नहीं रहे हैं।

 

उन्होंने पीठ ने मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिये स्थगित करने की अपील की लेकिन पीठ ने उनकी अर्जी खारिज कर दी और आज तक के लिये सुनवाई स्थगित कर दी थी। आज सुनवाई शुरू होने के बाद पीठ ने विचार-विमर्श के बाद सुनवाई 12 अप्रैल तक के लिये स्थगित कर दी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 13:03

comments powered by Disqus