Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 02:58
लाहौर: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपनी भारत यात्रा से पहले देर रात प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के साथ बैठक की।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सईद पर अमेरिका के एक करोड़ डालर के ईनाम की पृष्ठभूमि में देर रात लाहौर में गर्वनर हाउस में शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व के बीच बैठक की गयी।
जरदारी कल एक दिवसीय यात्रा पर भारत जा रहे हैं। हालांकि अजमेर में सूफी दरगाह पर जियारत करने के वास्ते इसे उनके इस दौरे को निजी यात्रा कहा जा रहा है लेकिन वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी दोपहर भोज पर मिलेंगे।
देर रात की बैठक में विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार, गृहमंत्री रहमान मलिक और विदेश सचिव जलील अब्बास जिल्लानी भी मौजूद थे। राष्ट्रपति ने अपनी भारत यात्रा को लेकर सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री को विश्वास में लिया है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरतुल्ला बाबर ने कहा कि इस बैठक के दौरान सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 08:28