गिलानी को PM नहीं रहने देंगे: विपक्ष - Zee News हिंदी

गिलानी को PM नहीं रहने देंगे: विपक्ष

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी संसद नेशनल असेम्बली में विपक्ष के नेता नासिर अली खान ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अवमानना को दोषी ठहराने के बाद उन्हें पद पर नहीं रहने दिया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि विपक्ष को प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है। खान ने शुक्रवार को संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि अदालत की अवमानना मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद भी सरकार व गिलानी खुद को अयोग्य न मानने पर आमादा हैं।

 

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने 26 अप्रैल को गिलानी को अवमानना मामले में दोषी पाया था और उन्हें 30 सेकंड की सांकेतिक सजा सुनाई थी। गिलानी द्वारा अदालत के निर्देश पर स्विस अधिकारियों को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दोबारा खोलने के लिए पत्र न लिखे जाने पर उन्हें यह सजा सुनाई गई।

 

नेशनल असेम्बली के प्रस्ताव को विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री में विश्वास जताना नियमों विरुद्ध होगा। खान ने कहा कि गिलानी पिछले शुक्रवार को उस वक्त सदन में आए थे जब नमाज का समय था और ज्यादातर सदस्य वहां मौजूद नहीं थे।

 

खान ने कहा कि शोरशराबे के कारण कोई भी नहीं सुन पाया कि प्रस्ताव में क्या था। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका कि किसने इसके पक्ष में और किसने विपक्ष में वोटिंग की। अधिक रोचक बात यह है कि जब प्रस्ताव रखा गया, उस समय गिलानी सदन में मौजूद नहीं थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 5, 2012, 19:04

comments powered by Disqus