Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 18:20
इस्लामाबाद : बलूचिस्तान में अशांति का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठने के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मंगलवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के साथ बैठकें की और आंतरिक सुरक्षा स्थिति सहित अन्य मुद्दपों पर विचार विमर्श किया।
कयानी ने प्रधानमंत्री निवास में गिलानी से मुलाकात की और देश तथा क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर विचार विमर्श किया। यहां जारी एक संक्षिप्त विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है हालांकि इसमें विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया गया।
बाद में गिलानी ने राष्ट्रपति जरदारी से भेंट की और देश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने हाल ही में हुए विभिन्न उपचुनावों पर भी चर्चा की। दोनों ने सीनेट के आगामी चुनाव के बारे में चर्चा की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 00:39