Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 18:52
दावोस : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने एक बार फिर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मिली छूट की बात दोहराते हुए कहा है कि अगर अदालत चाहे तो वह जेल जाने को तैयार हैं। गिलानी ने उनके खिलाफ लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर यहां कहा, ‘यह एक पुराना मामला है जो काफी अर्से से लंबित है और इसके लिए राष्ट्रपति ने पहले ही आठ साल जेल में बिता दिए हैं और अब देश के राष्ट्रपति होने के कारण उन्हें पूरी तरह से छूट हासिल है।’
यहां विश्व आर्थिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने आये गिलानी ने सीएनएन को एक साक्षात्कार में कहा कि अदालत स्विट्जरलैंड की अदालतों को भेजा पत्र चाहती है जिसमें हमने कहा कि संविधान के अनुसार उन्हें (राष्ट्रपति) न केवल पाकिस्तान में पूरी छूट है बल्कि अन्य देशों में भी छूट का प्रावधान है।’ क्या उन्हें जेल जाने की संभावना लगती है इस पर गिलानी ने कहा, ‘अगर अदालत चाहती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।’ उल्लेखनीय है कि जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप फिर से नहीं खोलने को लेकर गिलानी शीर्ष न्यायालय के कोपभाजन बने हुए हैं। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान लौटते हैं तो उन्हें ‘निश्चित तौर पर’ गिरफ्तार किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 29, 2012, 00:22