Last Updated: Monday, December 12, 2011, 03:09
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने इस बात का खंडन किया कि स्थानीय तालिबान के साथ गुप्त बातचीत की गई है। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा हिंसा त्याग दिए जाने के बाद ही खुलेआम चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘हमारी नीति है कि यदि कोई हमारे खिलाफ हिंसा का सहारा नहीं लेता है, यदि वे हिंसा छोड़ देते हैं और कहते हैं कि वे ऐसी चीजें नहीं करेंगे तब वे मुख्यधारा में आ सकते हैं।’ गिलानी ने बीबीसी उर्दू को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘हम किसी आतंकवादी के साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 09:36