Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 13:03
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी आज ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए। वह दोनों देशों के बीच विस्तृत रणनीतिक वार्ता में शिरकत करेंगे।
गिलानी रावलपिंडी के चकलाला सैन्य ठिकाने से रवाना हुए। उन्हें उनकी सरकार के कई मंत्रियों, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के प्रमुख जनरल खालिद शमीम वाइने, वायुसेना प्रमुख ताहिर रफीक बट, नौसेना प्रमुख एडमिरल आसिफ संदिला और वरिष्ठ अधिकारियों ने विदा किया।
प्रधानमंत्री गिलानी के साथ सूचना मंत्री कमर जमां कायरा, वित्त मंत्री हफीज शेख और गृह मंत्री रहमान मलिक भी ब्रिटेन गए हैं। विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम बाद में लंदन रवाना होंगे।
गिलानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों के बीच रणनीतिक वार्ता की शुरुआत बीते साल अप्रैल में हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 18:37