गुआंतानामो कारागार बंद करने के लिए विशेष दूत की नियुक्ति

गुआंतानामो कारागार बंद करने के लिए विशेष दूत की नियुक्ति

वाशिंगटन : अमेरिका ने गुआंतानामो खाड़ी स्थित आतंकी कारागार केंद्र को बंद करने के लिए क्लिफ स्लोआन को विशेष दूत नियुक्त किया है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने संवाददाताओं को बताया, इस फैसले से स्पष्ट है कि (ओबामा) प्रशासन इस कारागार को बंद करने के संबंध में प्रतिबद्ध है। स्लोआन आगामी एक जुलाई को अपना कार्यभार संभालेंगे।

जेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा है कि गुआंतानामो कारागार अमेरिकी सुरक्षा के हित में नहीं है। मौजूदा समय में इस कारागार में 166 कैदी हैं। जनवरी, 2009 में ओबामा के राष्ट्रपति बनने के समय यहां कैदियों की संख्या 242 थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 13:18

comments powered by Disqus