'गुप्त जगह पर ईरान का यूरेनियम संवर्धन' - Zee News हिंदी

'गुप्त जगह पर ईरान का यूरेनियम संवर्धन'

लंदन : संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था ने कहा है कि ईरान ने एक गुप्त स्थान पर यूरेनियम संवर्धन का काम तेजी से किया है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा आयोग ने जोर दिया कि तेहरान को अपने परमाणु कार्यक्रम के ‘संभावित सैन्य पहलुओं’ को लेकर ‘गंभीर चिंताओं’ का निराकरण करने की जरूरत है।

 

आईएईए के विशेषज्ञों की ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया गया है पिछले चार महीनों में मध्य ईरान के नातांज संयंत्र में यूरेनियम संवर्धित करने वाले सेंट्रीफ्यूज में 42 फीसदी की वृद्धि हुई है। ‘डेली टेलीग्राफ’ की खबर में बताया गया कि तेहरान के दक्षिण पश्चिम में कोम के नजदीक फोरदोउ संयंत्र में 698 सेंट्रीफ्यूज काम कर रहे हैं जो कि अक्तूबर में किए गए आखिरी निरीक्षण से 69 फीसदी ज्यादा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 00:05

comments powered by Disqus