गुरुद्वारा सुरक्षा का मेयर ने दिलाया भरोसा

गुरुद्वारा सुरक्षा का मेयर ने दिलाया भरोसा

वाशिंगटन : अमेरिका के विस्कोन्सिन के गुरूद्वारे में गोलीबारी की घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए ओक क्रीक के मेयर स्टीव स्काफिदी ने भारतीय राजदूत निरुपमा राव को भरोसा दिया है कि इस धार्मिक स्थल की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

निरुपमा के साथ कल मुलाकात में मेयर ने यह भी कहा कि सिख समुदाय के साथ बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। ओक क्रीक के इस गुरुद्वारे में रविवार को हुई गोलीबारी में छह लोग मारे गए थे। भारतीय राजदूत कल ओक क्रीक में थीं।

वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘ओक क्रीक के मेयर स्काफिदी ने इस दुखद घटना पर अफसोस जताया है। वह सिख समुदाय की शांतिपूर्ण और सुलझी प्रतिक्रिया से भी बहुत प्रभावित हैं।’ बयान के मुताबिक स्काफिदी ने निरुपमा को गुरुद्वारे की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सूचित किया। निरुपमा को स्काफिदी, पुलिस प्रमुख जॉन एडवर्डस और एफबीआई की विशेष एजेंट टेरेसा कार्लसन ने गोलीबारी की घटना के बारे में सूचित किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 13:45

comments powered by Disqus