गुरुद्वारे पर हमला अमेरिकी स्वतंत्रता पर हमला है : ओबामा

गुरुद्वारे पर हमला अमेरिकी स्वतंत्रता पर हमला है : ओबामा

गुरुद्वारे पर हमला अमेरिकी स्वतंत्रता पर हमला है : ओबामा वाशिंगटन : विस्कान्सिन में गुरुद्वारे पर हुए हमले में छह लोगों के मारे जाने की निंदा करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि किसी भी धर्म पर हमला सभी अमेरिकी नागरिकों की स्वतंत्रता पर हमला है और इस तरह के कृत्यों का अमेरिकी समाज में कोई स्थान नहीं है।

व्हाइट हाउस में आयोजित इफ्तार पार्टी से इतर ओबामा ने कहा कि किसी भी धर्म के मानने वाले अमेरिकी लोगों पर हमला सभी अमेरिकी नागरिकों की स्वतंत्रता पर हमला है। अपने धार्मिक स्थल पर सुरक्षा को लेकर किसी भी अमेरिकी को डरने की जरूरत नहीं है। हरेक अमेरिकी नागरिक को खुले और स्वतंत्र होकर अपने धार्मिक काम करने का अधिकार है ।

ओबामा ने इस तरह के नीच कृत्य करने वाले अपराधियों की ओर इंगित करते हुए कहा कि इस तरह की घटना से दया, अच्छाई और एकजुट अमेरिकी परिवार की ताकत कभी भी अच्छा नहीं हो सकता है। ओबामा ने दोहराया कि हिंसा का अमेरिकी समाज में कोई स्थान नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज की रात, विशेषकर, हमारे दोस्तों और अमेरिकियों और हमारी प्रार्थनाएं सिख समुदाय के लिए है। धार्मिक स्थान पर मारे गये और घायल लोगों के प्रति हम शोक व्यक्त करते हैं। ओबामा ने जोर दिया कि धार्मिक स्वतंत्रता के वैश्विक अधिकार की सुरक्षा के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है।

ओबामा द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सहित कई देशों के राजदूत शामिल थे। हालांकि अमेरिका में भारत के राजदूत निरुपमा राव और उनके पूववर्ती राजदूत मीरा शंकर वहां उपस्थित नहीं थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 11:19

comments powered by Disqus