Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 13:16
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गुरुद्वारा परिसर को क्षति पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति पर गुरुद्वारे के भीतर आग लगाने और एक व्यक्ति को घूंसा मारने का आरोप है। विक्टोरियन पुलिस ने आज एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस ने इस व्यक्ति को क्रेगीबर्न रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया और पूछताछ की। पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति पर आगजनी कर परिसर को नुकसान पहुंचाने सहित हमला करने से जुड़ी विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। उसे आज ब्रॉडमीडोज मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा।
आरोपी स्थानीय समयानुसार कल शाम साढ़े सात बजे गुरुद्वारा परिसर में घुसा। गुरुद्वारे से जुड़े एक व्यक्ति जसबीर सिंह के मुताबिक, आरोपी ने गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार पर बंधे कपड़े को जलाने की कोशिश की और जब उसे रोका गया तो उसने एक व्यक्ति को घूंसा मार दिया। उन्होंने कहा कि इस आग को तुरंत बुझा दिया गया और इस कारण कोई खास क्षति नहीं हुई। इस घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 13:16