गुरूवार को सरबजीत से मिलेंगे भारत के उच्चायुक्त

गुरूवार को सरबजीत से मिलेंगे भारत के उच्चायुक्त

गुरूवार को सरबजीत से मिलेंगे भारत के उच्चायुक्त इस्लामाबाद : पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त शरत सभरवाल मौत की सजा के दोषी ठहराए गये भारतीय कैदी सरबजीत सिंह से गुरूवार को मुलाकात करेंगे जो एक क्रूर हमले के बाद कोमा में हैं।

भारतीय उच्चायोग ने आज कहा कि सभरवाल का गुरूवार को लाहौर जाने का कार्यक्रम है और वे अस्पताल में सरबजीत से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा कोई अन्य ब्योरा नहीं दिया गया।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को अब तक दो बार सरबजीत से मिलने का मौका दिया है।

सरबजीत (49) को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती कराया गया था। सरबजीत पर छह कैदियों ने हमला कर दिया था। उन्हें गंभीर चोटे लगी हैं और वह कोमा में हैं। सरबजीत का इलाज कर रहे डाक्टरों ने आज कहा कि उनकी स्थिति बिगड़ रही है।

गौरतलब है कि वर्ष 1990 में पंजाब प्रांत में हुये विस्फोटों में कथित रूप से शामिल होने के लिये सरबजीत को मौत की सजा सुनाई गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 21:52

comments powered by Disqus