Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 08:49
बीजिंग : चीन के पदच्युत नेता बो जाईलाई की पत्नी गु काईलाई ने ब्रिटिश उद्योगपति नील हेयवुड की हत्या में अपने शामिल होने की बात कबूल कर ली है। उनके अलावा चार पुलिसकर्मियों ने भी अपराध को छुपाने के लिए लीपा-पोती करने की बात भी स्वीकार कर ली है ।
सरकारी मीडिया के अनुसार, पूर्वी चीन के हफेई शहर में ‘इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट’ को दिए अंतिम बयान में गु ने कहा कि वह ‘अभियोग में लिखी हर तथ्य को कबूल करती हैं।’ सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने गु के अंतिम बयान का हवाला देते हुए लिखा है, ‘यह मामला मेरे दिल पर पिछले डेढ़ साल से पत्थर की तरह पड़ा हुआ था। कैसा दु:स्वप्न है। पिछले नवंबर में जब मैंने पढ़ा कि मेरा बेटा जोखिम में है मैं मानसिक तौर पर परेशान हो गई थी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 08:49