गूगल अर्थ के जरिए हुआ था 26/11: अमेरिका - Zee News हिंदी

गूगल अर्थ के जरिए हुआ था 26/11: अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने आतंकवाद जैसी घटनाओं में साइबर जगत की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा है कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किया गया मुम्बई हमला इस बात का उदाहरण है कि किस तरह आतंकी संगठन ने अपने मकसद के लिए नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी उपकरणों का इस्तेमाल किया।

 

अमेरिकी मरीन कोर के लेफ्टिनेंट जनरल जॉर्ज फ्लाइन ने कहा, ‘समूचे मिशन की योजना (मुम्बई आतंकी हमले के लिए) को गूगल अर्थ के जरिए अंजाम दिया गया। प्रौद्योगिकी में (खुफिया जानकारी, निगरानी और टोह लेने के लिए)’ कोई निवेश नहीं करना पड़ा। फ्लाइन ने यह बात वर्जीनिया तट पर छठे वार्षिक युद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

 

उन्होंने कहा कि मुम्बई हमले के दौरान आतंकवादियों ने कमान और नियंत्रण के तौर पर सेल फोन, भारतीय कमांडो के प्रयासों पर नजर रखने तथा रोकने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 10:25

comments powered by Disqus