गूगल की सबसे तेज इंटरनेट सेवा शुरू

गूगल की सबसे तेज इंटरनेट सेवा शुरू

लंदन : इंटरनेट की दुनिया के बड़े खिलाड़ी ‘गूगल’ ने आज दुनिया की सबसे तेज गति इंटरनेट सेवा की शुरूआत की है। इसकी गति एक गीगाबाइट प्रति सेकेण्ड है। ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग करने वाली यह सेवा दुनिया में लगभग सभी जगहों से ज्यादा तेज है।

‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, इंटरनेट सर्च इंजन ने मिसोउरी के कानसास शहर में ‘गूगल फाइबर’ नाम के अपने इस अति तेज गति की इंटरनेट सेवा का लोकार्पण किया है। गूगल इस सेवा को भविष्य में अन्य शहरों में भी शुरू करेगा।

गूगल के मुख्य वित्त अधिकारी पैट्रिक पिशेते ने बताया, ‘इसे लोगों तक पहुंचाना अगला कदम है और हम इसे लाभ में रहते हुए करने वाले हैं। हमारी यही योजना है।’ उन्होंने कहा, ‘हम एक चौराहे पर हैं।’ उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 से अभी तक इंटरनेट की गति ब्रॉडबैंड को आधार मान कर मापी जाती थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 17:02

comments powered by Disqus