गूगल के सह संस्थापक सर्जे ब्रिन हुए पत्नी से अलग

गूगल के सह संस्थापक सर्जे ब्रिन हुए पत्नी से अलग

कैलिफोर्निया : शादी के छह साल के बाद गूगल के सह संस्थापक सर्जे ब्रिन और एन्नी वोजसिकी के बीच संबंध खत्म होने की बात सामने आ रही है। अलगाव की यह कहानी तब सामने आयी जब टेक्नोलॉजी बेबसाइट ‘आलथिंग्सडी’ ने खबर दी कि 40 वर्षीय गूगल के सह संस्थापक और उनकी पत्नी अलग अलग रह रहे हैं।

जेनेटिक टेस्टिंग कंपनी 23एंडमी बनाने में ब्रिन की पत्नी की बड़ी भूमिका है। बेबसाइट के मुताबिक ब्रिन का गूगल ग्लास टीम की 26 वर्षीय एक सदस्य के साथ चक्कर चल रहा है। कैलिफोर्निया आधारित गूगल ने ब्रिन के संबंध खत्म होने को लेकर बयान देने से इंकार कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 12:58

comments powered by Disqus