गेंद अब ईरान के पाले में है : अमेरिका

गेंद अब ईरान के पाले में है : अमेरिका

गेंद अब ईरान के पाले में है : अमेरिका वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि ईरान को अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियां निभाने के लिये कई कदम उठाने होगे और वाशिंगटन नयी सरकार से जवाब की प्रतीक्षा करेगा।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘ईरान के नेतृत्व को अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियां निभाने के लिये कई कदम उठाने की जरूरत है। छह पक्षीय वार्ता में शामिल राष्ट्र ईरान के साथ बैठक को तैयार हैं बशर्ते वह अलमाटी में दिये गये संतुलित प्रस्ताव पर स्थायी रूप से जवाब दे।’

जेन ने कहा कि गेंद अब ईरान के पाले में है जिसे वास्तविक तरीके से इस बात का जवाब देना है कि किस तरह से आगे बढ़ा जाये। ये बातचीत निजी रही है। हम उसके लिये प्रतीक्षा कर रहे हैं और हम देखेंगे कि वे क्या पेश करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमने अभी तक वास्तविक जवाब नहीं देखा है। सवाल यह है कि आगे बढ़ने में क्या हुआ ? हम इसे देखेंगे लेकिन जैसाकि आप जानते हैं कि सर्वोच्च नेता के पास परमाणु विभाग और नेतृत्व है।’

जेन ने कहा कि हसन रूहानी के साथ काम करने को लेकर अमेरिका आशान्वित है जो हाल ही में ईरान में हुये चुनाव में जीते हैं। उन्होंने आशा जताई कि रूहानी अपने चुनावी वादे पूरे करेंगे। मसलन निजी स्वतंत्रता का विस्तार, राजनीतिक बंदियों को छोड़ना और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ ईरान के रिश्ते सुधारना। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 11:13

comments powered by Disqus