Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 12:04
वाशिंगटन : अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि नई दिल्ली में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का मामला हमें लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ पूरे विश्व एवं भारत में महिला के अधिकारों के लिए लगातार लड़ाई जारी रखने की पुरजोर याद दिलाता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेनट्रेल ने कहा कि नई दिल्ली में एक युवती और उसके साथी के साथ हाल ही में हुए हिंसक हमले के बारे में जानकर हम भी भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित और उसके परिवार का हमें ख्याल है और हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं।
दिल्ली की घटना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में वेनट्रेल ने कहा कि यह हम लोगों को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ और विश्व एवं भारत में महिलाओं के लिए लगातार लड़ते रहने की याद दिलाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 12:04