Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 17:42
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विदेश नीति मामलों में दिग्गज जानकार फिलिप गॉर्डन को पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका एवं खाड़ी क्षेत्र का अपना नया सलाहकार नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलन ने शनिवार को ऐलान किया कि गॉर्डन राष्ट्रपति के विशेष सहायक एवं व्हाइट हाउस समन्वयक के तौर पर जुड़ेंगे।
डोनिलन ने कहा,‘फिलिप राष्ट्रपति बराक ओबामा की विदेश नीति दल के प्रमुख सदस्य हैं। उन्होंने नीतियां बनाने के लिए यूरोपीय साझेदारों एवं सहयोगियों के साथ मिलकर काम किया है।’
मई, 2009 से गॉर्डन ने यूरोपीय एवं यूरोपीय एवं यूरोशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री के रूप में भूमिका निभा रहे हैं। वह अपनी नयी जिम्मेदारी 11 मार्च को संभालेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 17:42