Last Updated: Monday, August 6, 2012, 16:27

वॉशिंगटन : विस्कोन्सिन स्थित गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी को विवेकहीन कार्रवाई करार देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पर अफसोस जताया है। ओबामा ने कहा कि सिख व्यापक अमेरिकी परिवार का हिस्सा हैं।
ओबामा ने अपने बयान में कहा, मिशेल और मैं गोलीबारी के बारे में सुन कर बेहद दुखी हैं। इस गोलीबारी ने विस्कोन्सिन में कई लोगों की जान ले ली।
राष्ट्रपति को आतंकवाद से मुकाबले के लिए उनके शीर्ष सलाहकार जॉन ब्रेनन ने गोलीबारी की इस घटना के बारे में बताया। पूरे देश को हतप्रभ कर डालने वाली इस घटना के बारे में ओबामा को लगातार ताजा सूचनाएं दी जा रही हैं।
ओबामा ने कहा, संकट की इस घड़ी में ओक क्रीक के लोगों को यह पता होना चाहिए कि अमेरिकी लोग, इस गोलीबारी में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों और मित्रों के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन इस त्रासद घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को हरसंभव सहायता देगा।
ओबामा ने कहा, एक प्रार्थनागृह में हुए इस हमले में बेकसूरों की जान जाने पर हम शोक व्यक्त करते हैं। हमें याद है कि सिखों का हमारे देश को समृद्ध करने में कितना बड़ा योगदान है। वह हमारे व्यापक अमेरिकी परिवार का हिस्सा हैं।
राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में होने जा रहे चुनावों में इस पद के लिए रिपब्लिकन दावेदार मिट रोमनी ने इस घटना को हिंसा की ‘विवेकहीन कार्रवाई’ करार दिया है।
उन्होंने एक बयान में कहा है, एन और मैं इस घटना से बेहद दुखी हैं और प्रभावितों के लिए प्रार्थना करते हैं। यह हिंसा की विवेकहीन और त्रासद कार्रवाई है और किसी भी पूजा घर में ऐसा नहीं होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 16:27