Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 09:18

न्यूयॉर्क : गोल्डमैन सॉक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता को एक अदालत ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। भारतीय मूल के गुप्ता पर भेदिया करोबार को अंजाम देने का आरोप है। गुप्ता को दो साल की सजा सुनायी गई थी जिसके लिए आठ जनवरी को उनकी कैद शुरू होनी थी।
कोर्ट ऑफ अपील्स ने सुनवाई के बाद गुप्ता की समर्पण करने की तारीख पर रोक लगा दी और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। गुप्ता को अक्तूबर 2011 में भेदिया कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 09:18