गोल्फ कोर्स में आसमान से गिरी शार्क

गोल्फ कोर्स में आसमान से गिरी शार्क

न्यूयार्क : दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक गोल्फ कोर्स में दो फुट लंबी लेपर्ड शार्क मछली मिली है जो संभवत: आकाश से गिरी थी। गोल्फ कोर्स में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब दो पौंड वजनी इस मछली को देखा तो वह तड़प रही थी। सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचाने के लिए तुरंत प्रयास किया।

‘एओएल डॉट कॉम’ की खबर के मुताबिक उन्होंने मछली को एक गाड़ी में रखा और उसे क्लबहाउस ले गए जहां अन्य लोग भी शार्क को बचाने में शामिल हो गए।

इस शार्क को शुरू में एक घरेलू स्तर पर बनाए गए एक नमकीन पानी में रखा गया और बाद में इसे प्रशांत महासागर में छोड़ दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 22:10

comments powered by Disqus