ग्रीस के प्रधानमंत्री ने जीता विश्वास मत - Zee News हिंदी

ग्रीस के प्रधानमंत्री ने जीता विश्वास मत

एथेंस: ग्रीस के प्रधानमंत्री जार्ज पापनड्रेउ ने शनिवार को संसद में मतदान के दौरान अहम विश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल कर ली।

 

उन्हें कुल 153 सांसदों ने वोट दिया। पापनड्रेउ की पार्टी के सभी विरोधी सदस्यों सहित एक पूर्व विरोधी सदस्य ने सरकार का समर्थन किया। कुल 298 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। इनमें से 145 ने पापनड्रेउ के मंत्रिमंडल को भंग करने की मांग की।

 

इससे पहले प्रधानमंत्री ने विश्वास प्रस्ताव पर संसद के समर्थन के बदले विपक्ष के सहयोग से एक व्यापक गठबंधन सरकार बनाने का वादा किया।

 

उन्होंने यह भी कहा था कि वह नई सरकार में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में भी चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

 

विपक्ष ने हालांकि पापनड्रेउ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार में शामिल होने से इंकार करते हुए प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की। उसने पापनड्रेउ को देश के लिए आफतकारी करार दिया।

 

पापनड्रेउ ने विपक्ष के समय से पहले चुनाव कराने की मांग को खारिज कर दिया है। विपक्ष ने कहा था कि चुनाव से पहले यूरोपीय संघ के साथ हुए ऋण समझौते को क्रियान्वित करना असम्भव होगा।

 

यूरोजोन के नेताओं में 26 अक्टूबर को ग्रीस के लिए 130 अरब यूरो के एक राहत पैकेज पर सहमति बनी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 5, 2011, 11:45

comments powered by Disqus