ग्रीस चुनाव में न्यू डेमोक्रेसी पार्टी जीती

ग्रीस चुनाव में न्यू डेमोक्रेसी पार्टी जीती

ग्रीस चुनाव में न्यू डेमोक्रेसी पार्टी जीतीज़ी न्यूज ब्यूरो

ग्रीस: ग्रीस के चुनावों पर पूरी दुनिया की नजर थी, लेकिन अब नतीजे आ गए हैं और यूरोजोन में बने रहने पर इस देश की किस्मत साफ हो गई है।

चुनावों में बेलआउट के पक्ष वाली न्यू डेमोक्रेसी पार्टी को सबसे ज्यादा 30.5 फीसदी वोट मिले हैं। जबकि बेलआउट का विरोध करने वाली पार्टी सिरिजा को हार का सामना करना पड़ा है। सिरीजा को 26 फीसदी वोट मिले हैं।

किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि न्यू डेमोक्रेसी पार्टी एक और पार्टी पासोक के साथ मिलकर सरकार बना लेगी। पासोक को करीब 13 फीसदी वोट मिले हैं। अगर दोनों पार्टियों की गठबंधन सरकार बनती हैं तो 300 सीटों वाली संसद में उनके पास 161 सीटें हो जाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार तक नई सरकार का गठन हो जाने की उम्मीद है।

First Published: Monday, June 18, 2012, 09:05

comments powered by Disqus